झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ कोरोना संक्रमित होने के कारण इनका दायित्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापित को अतिरिक्त रूप से सौपा गया है। इसी तरह सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग का दायित्व श्री एन.एस.भिंडे सहायक संचालक को सौपा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी का दायित्व श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद ओझा को सौपा गया है। इसी तरह जिला परियोजना समन्वयक का दायित्व श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद ओझा को सौपा गया है। उपरोक्त अधिकारी अपने कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त सामान्य प्रभार भी देखेंगे। यह प्रभार केवल कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक ही दिया गया है। यह आदेश दिनांक 17 जनवरी 2022 को जारी किए गए है और तत्काल प्रभावशील होंगे।

