‘‘समाधान-बस एक कॉल दूर” कलेक्टर
जनजातीय कार्यविभाग जिला झाबुआ द्वारा हैलो फ्रेंडस ‘‘समाधान-बस एक कॉल दूर ‘‘ के मोबाईल नंबर जारी किए गए। जिसमें झाबुआ जिले के विद्यार्थियों/हितग्राहियों की समस्याओं त्वरित निराकरण करने हेतु जनजातीय कार्य विभाग द्वारा एक नई पहल की शुरूवात की गई है। जिसमें छात्रावास संबंधित समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर 6261545389, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता संबंधी समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर 7223913199, विभाग द्वारा संचालित अन्य योजना संबंधी समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर 6266805431 रखा गया है। इस हेल्प डेक्स में पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति, छात्रावास एवं समस्त योजना संबंधित समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर 9406689543 रखा गया है। जिले में 161 छात्रावास/आश्रम शाला/परिसर है। जिसमें कुल 12 हजार 665 सीट है। निवासरत छात्र/छात्राओं की संख्या 6 हजार 113 है।
हेल्प डेस्क में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना, विभाग द्वारा संचालित योजना जिसमें सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, वन अधिकार अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, मध्यप्रदेश अस्पर्शता निवारणार्थ अंतर जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना एवं पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति व अन्य योजना को शामिल किया गया है।
प्रत्येक हेल्पलाइन हेतु एक नोडल व एक सहायक नोडल रहेगा। जो समस्याओं को सुनेगा एवं रिकार्ड संधारण करते हुए त्वरित निराकरण करवाएगा। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने हेतु समय प्रातः 10.30 से सांय 6 बजे तक रहेगा। अभियान के सकुशल संचालन के लिए जिला स्तर से भी एक नोडल की नियुक्ति की जाएगी।