ढीमरखेड़ा मंगल भवन में हुई बीजेपी बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की बैठक-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 57

 

ढीमरखेड़ा मंगल भवन में हुई बीजेपी बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की बैठक,मुख्य वक्ता और विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दी योजना संबंधी जानकारी

जिला कटनी – ढीमरखेड़ा बूथ विस्तारक योजना को लेकर ढीमरखेड़ा के मंगल भवन में भाजपा बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की एक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री अश्वनी परांजपे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि 20 से 30 जनवरी तक विस्तारक अपने बूथ पर 10 दिन तक प्रतिदिन 10 घंटे का समय देकर संगठन का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्टी इस कार्य को डिजिटिल करने के लिए संगठन नाम से एक मोबाइल एप्प भी तैयार किया गया है, जिसके अंदर की बूथ की जानकारी एकत्रित होगी।
वहीं बड़वारा विधानसभा प्रभारी विजय दुबे ने बताया कि बड़वारा विधानसभा के चार मंडलों के 300 बूथों पर पार्टी के विस्तारक पहुंचेंगे। ये विस्तारक बूथ के कार्यकर्ता और महत्वपूर्ण मतदाताओं का डिजिटल डेटा भी तैयार करेंगे।
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अस्मिता सिंह, जिला मंत्री अंकिता तिवारी,मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, प्रशांत राय, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, नितिन पाण्डेय, जिपं सदस्य धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित चारों मण्डलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment