किसानों की चली आ रही खाद की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और किसान खाद के लिए सुबह 4 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं कड़कड़ाती सर्दी में महिलाएं सहित परिवार के सभी लोग लाइन में लगने पर मजबूर हैं। इसके बाद भी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है
गुरुवार को आज भितरवार में खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने आए किसान आपस में भिड़ गए । खाद लेने की जद्दोजहद के चलते वहां मौजूद कुछ किसानों में पहले विवाद हुआ, बाद में लात घूंसे चलने शुरू हो गए। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
भितरवार में खाद को लेकर किसानों के बीच चले लात घूंसा-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Leave a Comment Leave a Comment