बाइक सवार अरुण पटेल उम्र 18 वर्ष ग्राम हरदुआ जागीर पोस्ट ऑफिस का गजा स तहसील रामनगर जिला सतना का निवासी है वह पीछे से आ रहा था ऑटो वाला भीम पटेल बीच में गाड़ी सवारी लिए लिए तेजी से भगा रहा था और साइड नहीं दे रहा था तभी अरुण पटेल गाड़ी वाले से साइड ना मिलने पर बजाने पर निकलने की कोशिश किया तो ऑटो वाले भीम पटेल ने उसे जानबूझकर चोटिल कर दिया जिससे इसका इलाज बिरला अस्पताल में चल रहा है और गले से कांच निकला है ऑटो के सामने का अरुण पटेल ने बताया मेरा एक से डेढ़ लाख पर लग चुका है पर ऑटो वाला एक रुपए देने के लिए तैयार नहीं है रामनगर में इसकी रिपोर्ट हो चुकी है