श्री वसूनीया ने बताया कि जिला अलीराजपुर की 26 समितियों मे CSC सेंटर प्रारंभ किये जा रहे है । इसी कडी मे जोबट मे सबसे पहले आज शुभारंभ किया गया। इन केंद्रों से दूरस्थ ग्रामीण जनो को कियोस्क सेंटर से मिलने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।
महत्वपूर्ण सुविधाएं जैसे खाता खसरा नकल निकालना, आधार अपडेट, बिजली बिल, पेन नंबर, आनलाईन आवेदन, LIC प्रीमियम जमा आदि संचालित रहेगी ।
कार्यक्रम मे बैंक के महाप्रबंधक श्री आर.एस. वसूनीया, श्री हरिहर पांडेय फील्ड प्रभारी, श्री राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी, श्रीमती अमृता काला, श्री जे.एस. सोलंकी शाखा प्रबंधक, श्री महीपाल राणावत पर्यवेक्षक, श्री के.एस. गाडरीया , श्री महेश राठौड़, तथा सभी समिति प्रबंधक व शाखा कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।