मैहर ज्योति प्रकाश संस्था मैहर के सहयोग से नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मैहर धर्मेश घई रोमी भैया के बड़े भाई पवन घई ने सदगुरु चिकत्सालय चित्रकूट की टीम द्वारा मरणोपरांत 2 लोगों के जीवन में प्रकाश लाने का बहुत अच्छा काम किया है। इसके लिए ज्योति प्रकाश मैहर सामोद घई धर्मेश घई सुधीर घई पुत्र ध्यानेष घई भतीजे और परिवार के सभी सदस्यों ने मैहर सिंधु रत्न भाई बलराम जगियासी महेश दरयानी श्रीमती का धन्यवाद किया। सुषमा कलवानी संजय हिमांशु कलवानी का सहयोग रहा.
मरणोपरांत पवन घई ने आंखें दान कीं-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
