मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन में मादक पदार्थों के क्रय विक्रय करने बाले आरोपियों के विरुद्ध चालाई जा रही आपरेशन प्रहार मुहिम के तहत देहात थाना पुलिस बासौदा द्वारा भारत भूषण शर्मा अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात बासौदा कुंवर सिंह मुकाती के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें आज देहात पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दो अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किये
पुलिस की सूचना अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मेलुआ व अबानगर से होते हुए एक सफेद रंग की इसकारपिओ जिसका नंबर mp67c4131 में बेठकर मादक पदार्थ गांजा लेकर गंज बासौदा बेचने की फिराक में जारहे है जिनको घेराबंद कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की एवं एक अन्य मामले में दो अन्य आरोपियों को भी बरेठ रोड बंजारी माता के पास से सूचना प्राप्त होने पर खुरई भालबामोरा बरेठ होते हुए बासौदा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बैचने मोटरसाइकिल से आ रहे हैं इनको भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपी प्रकाश खत्री पिता लक्ष्मी निवासी मगरदा गांव शास्त्री वार्ड खुरई जिला सागर हाल मुकाम नैना गिरी खेड़ापति मंदिर के भोपाल दूसरा साथी तूफान खत्री पिता प्रकाश निवासी मगरदा शास्त्री वार्ड खुरई जिला सागर को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 किलो अवैध गांजा जिसकी लगभग कीमत 40000/ रुपए एवं एक सफेद रंग की s presso कार नम्बर mp 67c4134 जिसकी लगभग कीमत 440000/ रुपए की बरामद कर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 29/22 धारा 8/20 एनडीपीए स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया है एवं दो अन्य आरोपियों में जितेंद्र दांगी पिता भैयाराम दांगी निवासी खजरा खुरई जिला सागर गजेन्द्र दांगी पिता सुमेर सिंह निवासी खजरा खुरई जिला सागर के पास से 2 किलो अवैध गांजा जिसकी लगभग कीमत 20000 एवं एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की होंडा जिसकी कीमत 40000/रुपए कुल मशरुका 60000/ रुपया के साथ अपराध क्रमांक 30/22 धारा 8/20 एनडीपीए स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया उक्त कार्यवाही मे देहात थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती, उपनिरीक्षक महेंद्र शाक्य, उपनिरीक्षक रोहित कोरव सउनि, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, आरक्षक शिशूपाल सिंह, आरक्षक प्रमेन्द्र नामदेव, आरक्षक राकेश रावत, आरक्षक प्रयागराज गुर्जर, यशपाल निगम की महत्वपूर्ण भूमिका रही
