पूर्व विधायक रामनिवास रावत जी को घर आकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जताई गई एवं फल फ्रूट से भजन तोला गया और गांधी चौराहे से रेलिया निकाली गई जिसमें उपस्थित रहे अनिरुद्ध रावत कांग्रेश अध्यक्ष ,श्रीधर गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष ,बाबूलाल मेवरा जनपद अध्यक्ष ,सोनू अंकल सपोर्ट कार्यकर्ता ,शुभम मुद्गल सपोर्ट कार्यकर्ता, छोटू दीक्षित सपोर्ट कार्यकर्ता ,भूपेंद्र सिंह धाकड़ सपोर्ट कार्यकर्ता ,रैनू रावत, पालू रावत ,भीकम गुर्जर ,सचिन मुद्गल भी कई लोगों ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और और जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी इसी को चलते अरौद के लिए रवाना हुए