गौशाला भृष्टाचार की भेंट चढ़ा जिम्मेदारों ने आँखों पर बांध ली है पट्टी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
hqdefault 25

 

 

झुकेही पंचायत में बन रहे गौशाला भृष्टाचार की बलि चढ़ा मनमानी निर्माण मटेरियल से बनाई गई गौशाला की नव निर्माण की दीवाल में ज्यादातर दरारे आ गई है जबकि सूत्रों की माने तो इन्ही मनमानी निर्माण से दिवाली फट गई थी लेकिन ताबड़तोड़ दीवाल को छपाई की गई उसके बाद भी जगह जगह दिवाली फट गई है यानी भृष्टाचार से बनी गौशाला की कई तरह से छुपाने की कोशिश की गई लेकिन छुप नही पाई और टिन शेड लगने से पहले ही घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दिया लेकिन जनपद मैहर की जिमेदार अधिकारी व कर्मचारी केवल जांच व देखरेख की काम मैहर के ही कार्यलय से ही सब कर लिया जाता है जिस कारण अधिक से अधिक कमाने के चक्कर मे घटिया निर्माण कर सरकारी पैसों का मटिया मेट कर रहे है।

Share This Article
Leave a Comment