सनकुटा तालाब के सामने न्यू सब्जी मंडी के बाहर सड़क किनारे बनी दुकाने सुरक्षित नही बीती रात को अंकित बढोलिया की किराना की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर को खिलने की प्रयास करने की शुरुआत की लेकिन गनीमत यह रही कि दुकान के अंदर सो रहे अंकित बढोलिया ने जैसे ही शटर पर कुछ आवाज सुनाई दिया तब अंदर से शटर दुकानदार से खोला तब दो चोर अचानक सामने खड़े दिखे जब हल्ला गोहर मरते हुए दुकानदार चोरों को खदेड़ा तो सनकुटा तालाब की नई रोड़ से चोरों ने दौड़ लगाकर भागते नजर आए चोरों के फरार होने के बाद नगर पालिका द्वारा दो चौकीदार जो कमरे में सोते दिखे न्यू सब्जी मंडी के बाहर रोड़ तरफ की लाखों रुपये की लागत से दुकानें खरीदने के बाद भी असुरक्षित नजर आ रहे है यही नही मंडी में नीचे व उपर जाने के लिए बनी सीढ़िया भी नशेड़ियों के लिए बड़ा अड्डा बन गया है दिन व रात में किसी भी समय छत का खुला दरवाजा नशेड़ियों के लिए चौपाटी बना हुआ है नगर पालिका द्वारा दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की व्यवस्था नजर नही आ रही अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे दुकानदार।
सतना मध्य प्रदेश से मनीष गर्ग की रेपर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक