भाजपा बूथ बिस्तारक योजना के तहत आज चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवा मण्डल के बूथ क्र. 83,84,85,86,87,88,89,90,91,92
ग्राम रामनगर में पडमनिया,चौरहा, ग्राम बरुआ, ग्राम पिंडरा में बूथ समिति की बैठक मे सांसद श्री गणेश सिंह पहुंच कर बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ एवं पेज प्रमुख के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड योजना
उज्जवला गैस योजना
श्रम कार्ड योजना के हितग्राहियों के साथ बैठक की तथा बूथ कमेटी का सत्यापन किया। तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है। और इस दल में सिर्फ एक ही पद है।जो सिर्फ कार्यकर्ता है और सभी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी भी एक कार्यकर्ता के नाते बूथ विस्तारक योजना में लगातार जा रहे हैं मुख्यमंत्री जी 28 जनवरी को सतना भी आ रहे हैं यहा रैगांव विधानसभा सीट दुर्गापुर में विस्तारक योजना के तहत की यह सबसे बड़ा कार्यकर्ता होने का प्रमाण है। संगठन के शिल्पी स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष में पार्टी ने जो एक बूथ विस्तारक योजना की शुरुआत की है यह सराहनीय कदम है। इसमें भाग लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 जनवरी को दुर्गापुर जो सतना जिले मैं आती है उस दुर्गापुर गांव में मुख्यमंत्री जी का आगमन हो रहा है जिसकी तैयारी का जायजा कलेक्टर अनुराग एसपी यादव व सांसद गणेश सिंह ने किया