जिला सिंगरौली में मास्क ही है जिन्दगी अभियान को सार्थक रुप देने के लिए नगर पालिका निगम सिगरौली द्वारा शहर में गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इस गतिविधि में मास्क बैंक की शुरुआत की गई है इस मास्क बैंक की खासियत यह है कि इसमें जरूरतमंदों को मुफ्त में मास्क का वितरण किया जाएगा या फिर आप अगर मास्क डोनेट करना चाहते हैं तो इस मास्क बैंक में आकर डोनेट भी कर सकतें हैं। इसके साथ साथ संगठनों द्वारा रोको टोको अभियान, मास्क बैंक का संचालन सहित जरूरतमंदो को नि:शुल्क वितरण, नुक्कड नाटकों प्रचार प्रसार, आयोजन होडिंग द्वारा प्रचार प्रसार, एलईडी के मध्यम से जनप्रतिनिधि द्वारा विडियो सन्देश सहित आयोजित किया ज रहा।
मास्क ही है जिन्दगी का नगर पालिका निगम द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू
