कोविड वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित-आँचलिक ख़बरें -कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 27 at 7.28.30 PM 1

शिवपुरी, 27 जनवरी 2022/ ऑटो में बैठकर कोविड नियंत्रण का कार्य करने से लेकर स्वयं जिले के छोटे-बडे  अधिकारी-कर्मचारी के सतत संपर्क में रहकर निर्देश देने तथा कोविड वैक्सीनेशन का अब्बल कार्य कराकर एक अलग पहचान बना चुके शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का यह बयान चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले के निवासी मेरा परिवार, उनके सुख दुख की चिंता मुझे।
कलेक्टर शिवपुरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग,नगर पालिका, पंचायत विभाग के कर्मचारियों के सम्मान समारोह में यह बात कही। वह उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे ,उनके साथ जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी थे। इसके अतिरिक्त कई विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि मै अपने जिले के कर्मचारियों से व्हीसी, बैठक फोन के जरिए बात करता रहा हूं ,लेकिन प्रत्यक्ष रूबरू होने का यह पहला अवसर प्राप्त हुआ है। आप सबने अच्छा काम किया है जिसकी बदौलत शिवपुरी जिले को कई बार प्रदेश में प्रथम स्थान को प्राप्त किया है। मै आपसे अपील करता हूं कि थोडा लक्ष्य और शेष है उसे भी पूरा करें। शिवपुरी जिले के निवासी जिसमें अधिकारी और कर्मचारी शामिल है मेरे परिवार है। उनके हर सुख दुख की चिंता मुझे है। मै जानता हूं अवकाश के दिन काम करना, सुबह सूर्य उगने से पूर्व काम करने निकलना, देर शाम घर वापस पहुंचाना घर परिवार के काम पेंडिंग कर दूसरे लोगों की जीवन रक्षा की चिंता करने का काम आपने किया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने भी सभी अधिकारी व कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा की है।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन द्वारा स्वागत वक्तव्य के साथ कोविड वैक्सीनेशन कार्य को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य,शिक्षा, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग के लगभग 350 अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें जिले भर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए पूरे जिले में निरीक्षण करने वालों स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी, कलेक्टर जिला शिवपुरी द्वारा नामित अन्य विभागों से वैक्सीनेशन के निरीक्षण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी, सह अधिकारी, शिवपुरी शहरी क्षैत्र में वैक्सीनेशन निरीक्षण के लिए बनाए गए दल प्रभारी , सह प्रभारी, एएनएम, सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, जिले भर के कोल्डचैन हेण्डलर आदि शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ऋषीश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, उत्कृष्ट विघालय प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, प्राचार्य श्री यादव , बीआरसी अंगद सिंह तोमर, सीडीपीओ नीलम पटेरिया, सीडीपीाओ केशव गोयल, नगर पालिका से योगेश शर्मा, बीएमओ हरेन्द्र सिंह जादौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ शीतल व्यास, एम एण्ड डी अधिकारी जिनेन्द्र जैन, डिप्टी एमईआईओ श्रीमती विजय लक्ष्मी जेउरकर, आरबीएसके डीईआईएम अखिलेश शर्मा, सुनील जैन, हितेश शर्मा सहित शिक्षक, बीएलओ, पंप अटेंडर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, राजस्व विभाग के पटवारी, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।
WhatsApp Image 2022 01 27 at 7.28.31 PM WhatsApp Image 2022 01 27 at 7.28.32 PM WhatsApp Image 2022 01 27 at 7.28.32 PM 1 WhatsApp Image 2022 01 27 at 7.28.33 PM

Share This Article
Leave a Comment