बेगूसराय में जिला पुलिस तथा उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने बीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में 40 कार्टन विदेशी शराब सहित धंधेबाज पप्पू पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया है । बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू पासवान के द्वारा लंबे समय से शराब का कारोबार किया जा रहा है इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है । गौरतलब है कि पप्पू पासवान चौकीदार के पुत्र बताए जा रहे हैं । हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है । लेकिन सूत्रों के अनुसार पप्पू पासवान का पिता चौकीदार है और पप्पू पासवान के द्वारा लंबे समय से शराब की तस्करी की जा रही है ,यह कहीं न कहीं प्रशासन पर बड़ा सवाल उठा रही है ।
पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्यवाई में 40 कार्टन विदेशी शराब सहित धंधेबाज गिरफ्तार

Leave a Comment Leave a Comment