संजय सोनी –झुंझुनू। मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग 24 वर्षीया पूनम की पेंशन जिला कलेक्टर रवि जैन के निर्देशानुसार मंगलवार को पुनः शुरू कर दी गई। जैन के पास इस्लामपुर निवासी शंकरलाल अपनी दिव्यांग बेटी पूनम को गोदी में लेकर पंहुचे थे व उन्हें बताया कि पूनम की पेंशन गत 8 माह से बंद है। इस पर जिला कलेक्टर ने संवदेनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये संबंधित पटवारी को बुलाकर आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवायें व 8 माह से बंद पेंशन शुरू करवा दी। लाभार्थी के बैंक खाते में 8 माह की पेंशन की बकाया राशि एक मुश्त आज जमा हो जायेगी। पूनम के अभिभावकों ने जिला कलेक्टर की इस संवदेनशीलता के लिये ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।