अज्ञात चोरों ने सर्राफ व बर्तन की दुकान का तोड़ा ताला-आंचलिक ख़बरें-नरेंद्र शुक्ला

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 180

* बर्तन जेवरात समेत लाखो रुपये का सामान किया पार
* होमगार्ड के ललकारने पर भागे चोर
* घटना से दुकानदारों में मचा हड़कम्प
* जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

हरदोई

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की राघोपुर चौकी से कुछ दूरी पर मल्लावां मेहदीघाट सड़क पर स्थित संजय जायसवाल पुत्र अचल जायसवाल निवासी राघोपुर की जायसवाल ज्वैलर्स व बर्तन भंडार के नाम से दुकान है। शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे लाकर को भी तोडकर लाखो रुपये के जेवरात व बर्तन चोरी कर ले गए। इसके बाद कुछ दूरी पर स्थित बंटी पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम औसानपुर की परचून की दुक्क़न का ताला तोड़कर शटर उठाकर घुसने का प्रयास कर रहे थे। खट पट की आवाज सुनकर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड करुणा शंकर ने चोरो को ललकारा तो चोर भाग गए। चोरी होने से आक्रोशित दुकानदारों ने सुबह से ही अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे थे। दुकानदारों ने घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। कोतवाल ने दुकानदारों को खुलासे के आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस के जाते ही दुकानदारों ने मल्लावां मेहदीघाट रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाल ने मौके पर पहुचकर लोगो को तीन दिन के अंदर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। तब जाकर दुकानदार माने।

Share This Article
Leave a Comment