मजदूर को पशु शेड देने के नाम पर सरपंच सचिव ने मिलकर हड़पी राशि-आंचलिक ख़बरें-अनूप धाकड

Aanchalik Khabre
2 Min Read

जनपद पंचायत विजयपुर की ग्राम पंचायत गोपालपुर का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जहां पर मजदूर से पशु शेड देने के नाम पर 26000 की रसीद कटवा कर मजदूर को सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक ने मिलकर चूना लगा दिया है.
फरियादी अपनी फरियाद को लेकर जनपद पंचायत आवेदन देने पहुंचा यहां पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्यवाही की कहकर आवेदन ले लिया है.
ग्राम पंचायत गोपालपुर निवासी मजदूर उम्मेद कुशवाह का कहना है, पूर्व सरपंच कमला कुशवाह, पूर्व सचिव फैलू जाटव एवं वर्तमान रोजगार सहायक संजय कुशवाह के द्वारा वर्ष 2014 में राशि 26752/- छब्बीस हजार सात सौ बावन रूपये की रसीद पशुशेड दिलवाने के नाम से कटवाली थी और कहा कि आपको हम लोग पशुशेड दिलवा देगे। लेकिन आज दिनांक तक हमें कोई पशुशेड नहीं दिया गया। साथ ही हमे पैसे देने के नाम पर गुमराह कर देते है। वर्तमान सरपंच एवं सचिव से कहींवार कहने पर भी मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई । मैने कहीं वार सीएम हेल्प लाइन भी लगाई थी। लेकिन सरपंच सचिव की साठ गाठ से उसे भी बंद कर दिया गया। साथ ही मेरे पिताजी जगनू कुशवाह के नाम से प्रधानमंत्री आवास दिया गया था। जिसको दिलवाने के नाम से मुझ प्रार्थी से 10 हजार रूपये भी रोजगार सहायक संजय कुशवाह ने लिये थे। पंचायत में रोजगार सहायक को सचिव का प्रभार दिया गया है। जिस कारण सरपंच सचिव मिल भ्रष्टाचार कर रहे है। मनरेगा के नाम पर लोगो को सरपंच सचिव मिल कर गुमराह कर रहे है।
मनरेगा की राशि मजदूरो के खाते में पहुंचती है। जिससे अपना बनाकर, मजदूरों के खाते बैंक वालो को ले जाकर, घर से ही पैसे निकाल लेते है।

 

Share This Article
Leave a Comment