जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान के तहत चलाया गया दूल्हादेव बावली में सफाई अभियान
मैहर। महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर स्थानीय दूल्हादेव बावली में स्वच्छता अभियान के तहत जनभागीदारी श्रमदान से बावली की सफाई किया गया जनभागीदारी में मुख्य रूप से cmo जितेंद सिंह परिहार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मैहर,के साथ राहुल पटेल,आकाश अग्रवाल, तोमर जी,रामबाबू चौरसिया, श्री बालेंद्र पाण्डेय, जितेन तिवारी, श्रीअखिलेश सिंह चौहान, विपुल सिंह परिहार, शिव ओम शर्मा, सतेंद्र गुप्ता, नीरज मिश्रा, सुंदरलाल अहिरवार अब्दुल रशीद, दिल्लू हरिजन, राहुल हरिजन तथा तमजीत खान आदि लोगों ने अपना अमुल्य समय दिया
जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान के तहत चलाया गया दूल्हादेव बावली में सफाई अभियान-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment