खराब मौसम के बीच डीआईजी चित्रकूट मंडल दीपक कुमार ने आज मौदहा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें मौदहा कोतवाली पुलिस द्वारा सलामी देते हुए सम्मानित किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने कानूनी दस्तावेजों सहित मौदहा कोतवाली की चाक-चौबंद व्यवस्था को देख गदगद हो गए हालांकि छोटी-मोटी कमियों को देखकर उनमें सुधार लाने की भी बात कही है।
आपको बता दें कि दीपक कुमार इसके पहले मेरठ,गाजियाबाद व बागपत जैसे जनपदों में पुलिस अधीक्षक के पद पर भी रहे हैं उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर के मामले में जाने जाते रहे हैं।
मद्दे नजर आज उन्होंने जब मौदहा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया तब भी मौसम का मिजाज अलग था लेकिन सूबे के मुखिया की मंशा को देखते हुए कानून व्यवस्था को उन्होंने परखा और कोतवाली प्रभारी विक्रमाजीत सिंह को सराहा है।
इसी बीच जनपद में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार व जघन्य अपराधों को देखते हुए सख्त आदेश भी दिए हैं।