राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हेतु,
ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम में श्री मद् देवी भागवत कथा की बैठकी और शोभायात्रा
जिला कटनी – कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति विलायत कला द्वारा देवी कथा मर्मज्ञ आचार्य श्री कृष्ण जी पौराणिक द्वारा पिछले 55 वर्ष से कथा कर समाज को निरंतर परिवर्तन मे लगे है बिना धन के कथा सुनाने मे भी आगे आये है, कथा दिनांक 30-1-2022से 6-2-2022 तक होना है कथा वाचन समय दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक है। त्यागी जी ने आग्रह किया है कि आप सभी लोग कथा का लाभ उठायें एवं कोरोना नियमो का पालन करें.
समाज मे बढ रही विपरीत धारणाओं को धर्म मार्ग से निवारण करने और मातृ शक्ति का सम्मान बना रहे इसी हेतु युवा पीढ़ी को संदेश देने के साथ कोरोना जैसी बीमारी को जङ से उखाङ फेकने अनुष्ठान हवन पूजन का आयोजन किया गया है जिसमें समाज के लोगो को निशुल्क कथा सुनाने का प्रयास किया जा रहा है.