बी डिवीजन पीआई श्री राठौर के स्थान पर आज जूनागढ़ ए डिवीजन थाना आजाद चौक जूनागढ़ में शांति समिति की बैठक हुई.विजिलेंस के तहत किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विभिन्न सेक्टरों के नेताओं से चर्चा की गयी. जूनागढ़ शहर के जिसमें उपस्थित सभी नेताओं ने इस बैठक में सहयोग का आश्वासन दिया। बटुक भाई मकवाना अरविंदभाई सोनी। भूपेंद्रभाई। अश्विनभाई मनियार। अधिवक्ता / नोटरी। मुन्नाबापू दातार वाला। वहाबभाई कुरैशी, कसमभाई जुनेजा, हाजीभाई थेबा। इब्राहिम के भाई में। सोहेल सीददीकी सहित मौजूद रहै थे