रोटरी क्लब आजाद के वर्ष 2022/ 23 के अध्यक्ष पद पर रोटेरियन नीरज गादिया एवं सचिव पद पर रोटेरियन मनोज कटकानी निर्विरोध निर्वाचित-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 01 at 10.19.50 AM

रोटरी क्लब आजाद के वर्ष 2022/ 23 के अध्यक्ष पद पर रोटेरियन नीरज गादिया एवं सचिव पद पर रोटेरियन मनोज कटकानी निर्विरोध निर्वाचित

रोटेरियन साथियों के साथ नगर के समाज सेवियो ने दी बधाई

रोटरी क्लब आजाद ने हमेशा ही सामाजिक क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है क्लब को कई अवार्ड से सम्मानित किया गया है रोटरी क्लब आजाद ने सामाजिक क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, मूक प्राणियों के लिए ऐसे कई कार्य किए जिसका परिणाम हमें देखने को मिलता है क्लब और क्लब के सदस्यों की उपलब्धियो ने हमेशा जिले का नाम रोशन किया है
रोटरी आजाद क्लब के कई ड्रीम प्रोजेक्ट है क्लब ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर है ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी क्लब की सेवाओं का लाभ उठाएं । क्लब का यही उद्देश्य है।WhatsApp Image 2022 02 01 at 10.19.51 AM
रोटरी क्लब आजाद के वर्ष 2022/ 23 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का निर्वाचन सर्वानुमति से रोटरी कार्यालय लक्ष्मीनगर पर संपन्न हुआ ।क्लब के चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर संतोष प्रधान एवं संरक्षक व असिटेंट गवर्नर रोटेरियन संजय कुमार काठी ने बताया कि क्लब की परंपरा अनुसार दोनों पक्षों दोनों पदों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ अध्यक्ष पद के लिए रोटेरियन नीरज गादिया के नाम का प्रस्ताव वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन देवेंद्र पटेल ने रखा जिसका समर्थन पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अजय रामावत ने किया ।सचिव पद पर रोटेरियन मनोज कटकानी के नाम का प्रस्ताव वर्तमान सचिव रोटेरियन रविंद्र सिंह सिसोदिया ने रखा जिसका समर्थन पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया रोटरी इंटरनेशनल के मंडलाअध्यक्ष कर्नल महेंद्र मिश्रा एवं आगामी मंडल अध्यक्ष रोटेरियन जिनेंद्र जैन , क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ वैभव सुराना , एस एस रघुवंशी,अक्षय कटारिया अशोक शर्मा पर अग्रवाल महेश कोठारी डॉ विक्रांत भूरिया,कमलेश जायसवाल अतिथि देशलहरा राजकुमार पाटीदार श्रीराम शर्मा ने दोनों निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्प माला से स्वागत किया रोटरी के दोनो निर्वाचित पधाधिकारी को जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बाबेल सकल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पंकज मोगरा कमलेश पटेल वह नीरज सिंह राठौर हरीश सा आम्रपाली प्रवीण रुनवाल मनोज माहेश्वरी ने भी राजवाड़ा के सकल व्यापारी मंच पर तिरंगा लहरा कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।WhatsApp Image 2022 02 01 at 10.19.52 AM
अपने निर्विरोध निर्वाचन पर अध्यक्ष रोटेरियन नीरज गादीया ने क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रोटरी परंपरा अनुसार शहर एवं ग्रामीण अंचल में रोटरी के कार्य निरंतर किए जाएंगे समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प,वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट, निर्धन को सहायता शिक्षा के क्षेत्र के कार्य सामूहिक सहयोग से करेंगे सचिव मनोज कटकानी ने क्लब के साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि हमारे उन्हीं कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे गरीब एवं जरूरतमंद को सीधा लाभ पहुंचे हमारा प्रयास होगा कि रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य एवं जल के प्रोजेक्ट को स्वीकृति ग्रामीण अंचल में मिले ।रोटेरियन नीरज गादीया और मनोज कटकानी ने इसके पूर्व भी कई संस्थाओं में अपनी महती भूमिका अदा कर चुके हैं एवं वर्तमान में कई संस्थाओं में कार्यरत है श्री निरज गादिया तेरापंथ समाज जैन सोशल ग्रुप मेत्री ओर अन्य कई संस्थाओं के अध्यक्ष रह चुके हैं वर्तमान में सकल व्यापारी संघ की युवा इकाई के अध्यक्ष भी हैं रोटेरियन मनोज कटकानी भी सेवा के कार्यों में कई वर्षों से जुड़े हैं आप जैन सोश्यल ग्रुप मेन के पूर्व सचिव वर्तमान में उपाध्यक्ष पद के अलावा सकल व्यापारी संघ के सहकोषाध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।WhatsApp Image 2022 02 01 at 10.20.59 AM

Share This Article
Leave a Comment