न्यूज डेस्क -देश में संसाधन की कमी व आर्थिक समस्या का सबसे बड़ा कारण जन संख्या वृद्धि है. जिस तेजी से जनसँख्या में वृद्धि हो रही है उससे आने वाले समय में बड़ी संकट की स्थिति पैदा हो सकती है. संसाधन सीमित हैं जबकि उपभोग करने वाली की संख्या दिन ब दिन लगातार बढ़ रही है. जन संख्या विस्फोट से होने वाली त्रासदी से बचने के लिए देश में “हम दो हमारे दो” की पहल होना बहुत जरुरी है.समाधान फॉउण्डेशन के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी है सिद्दार्थ भारद्वाज के अनुसार अब यह बहुत जरुरी है की सरकार जन संख्या नियंत्रण हेतु ठोस कानून बनाये. उन्होंने ने बताया की उनकी संस्था देश भर में जन संख्या नियंत्रण हेतु गोष्ठी, जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया की 9 अगस्त 2018 को उनकी संथा व सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से भेंट कर जन संख्या नियंत्रण हेतु ठोस कानून बनाने के लिए मांग की थी.
इसी क्रम में जनसँख्या समाधान फॉउण्डेशन ने 11 जुलाई 2019 को देश भर के जिला मुख्यालयों में जनसँख्या नियंत्रण कानून हेतु धरना कर ज्ञापन सौंपा. जिसमे जनसँख्या समाधान फॉउण्डेशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या लोग मौजूद रहें.
जनसँख्या नियंत्रण कानून हेतु जनसँख्या समाधान फॉउण्डेशन द्वारा देश भर में चलाया जा रहा है अभियान

Leave a Comment Leave a Comment