बूथ विस्तारक अभियान की पूर्व विधायक पिरौनिया ने ली बैठक-बन्दपुर में बैठक-आंचलिक ख़बरें -मोनू शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 01 at 2.18.18 AM 1

 

 

भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में चलाए जा रहे हैं बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बदनपुर में वूथ विस्तारक कार्यक्रम में पूर्व विधायक भांडेर घनश्याम पिरौनिया हुए शामिल

कार्यकर्ताओं को बूथ की योजना से कराया अवगत |

आज अपने भांडेर विधानसभा मैं दौरे के दौरान भांडेर से भाजपा पार्टी के पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ग्राम पंचायत बदनपुर पहुँचे जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में चलाए जा रहे हैं बूथ विस्तारक अभियान की बैठक ली इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक पिरोनिया का स्वागत किया इस अवसर पर बूथ विस्तारक अभियान बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धरातल पर काम करने वाली पार्टी है बूथ मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी और जैसा पार्टी का विचार है कि अंतिम छोर के व्यक्ति का ध्यान रखना इस माध्यम से गांव गांव नगर नगर गली गली तक हमारा कार्यकर्ता सरकार की गरीब निर्धन वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजना के तहत किस तरह से गरीब को लाभ दिलाने का कार्य कर सकेगा जिससे पार्टी को भी मजबूती प्रदान होगी जिसको लेकर यह अभियान चलाया | इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ,राम जी पटेल सरपंच वस्वाह, केशव सिंह दांगी पूर्व मंडल अध्यक्ष,संतोष दांगी महामंत्री मंडल, कप्तान सिंह दांगी,संजय सिंह दांगी,नितेश दांगी,बबी बड़ई ,रहे मौजूद
सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment