कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत नापतौल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्रों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों मे भी लगातार आकस्मिक निरीक्षण किये जाकर मिलावटी खाद्य पदार्थो के सम्बन्ध मे निरीक्षण किये जा रहे है। आज टीम के नापतौल निरीक्षक, नापतौल असिस्टेंट और खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अचानक ग्राम कुंदनपुर पहुँच कर दुकानों के निरीक्षण किये गए है। जिसमे दुकानों पर आउटडेटेड खाद्य सामग्री के सम्बन्धी मे जाँच किये जाकर कुंदनपुर मे कुल १० दुकानों के खाद्य पंजीयन का भी निरीक्षण किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन दुकानों पर खाद्य पंजीयन न होने एवं वैधता अवधि समाप्त होने सम्बन्धी अनीयमिता पाई गई है उन सभी दुकानों के प्रकरण माननीय ए डी एम न्यायालय मे प्रकरण प्रस्तुत किया जावेगा। साथ ही सभी दुकानदारो खाद्य पंजीयन हेतु निर्देशित किया गया है। गौरतलब है कि ओक्टम्बर् माह मे कुंदनपुर क्षेत्र मे ही निरीक्षण के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नापतौल निरीक्षक द्वारा 77 kg पनीर पकड़ा था। इसी प्रकार भारतीय खाद्य सरक्षा एवम मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार जिले मे गुड की जाँच सम्बन्धी ड्राइव चलाई गई है, जिसमे नई दिल्ली से सम्पूर्ण भारत के कुल २५० जिलो को चयनित किया गया था। जिसके पालन मे जिले से १० सैंपल लिए जाकर जाँच के लिए भेजे गए है। इस ड्राइव का उद्देश्य गुड़ के रेंडम सैंपल लेकर जाँच करवाना है जिसमे सुधारात्मक कार्यवाही की जा सकें।