पूर्व विधायक पिरेनिया पहुंचे सिद्धबाबा बसंत पंचमी मेला में-आँचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.36.06 PM

 

 

पूर्व विधायक पिरेनिया पहुंचे सिद्धबाबा बसंत पंचमी मेला में *श्रीमद् भागवत कथा मैं पूजन किया पूर्व विधायक ने* भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया आज ग्राम खिरियाआलम स्थित सिद्धबाबा मंदिर पर पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा एवं बसंत पंचमी मेला महोत्सव में शामिल हुए,जहां सिद्धेश्वर की पावन धरा पर भागवत कथा कह रहे कथावाचक श्री हरिओमशरण शाश्त्री का पूर्व विधायक पिरोनिया में माल्यार्पण कर स्वागत किया, तथा श्रीमद्भागवत का पूजन किया | इस अवसर पर प्रथम दिवस पर कथा मे भक्तों से, भगवान के बताए मार्ग का अनुसरण करने का आग्रह किया |WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.36.04 PM उन्होंने कहा कि ऐसे सिद्ध स्थानों पर कथा भागवत के आयोजन होने से क्षेत्र में तमाम प्रकार की व्याधियां दूर होती है | उन्होंने सभी ग्राम वासियों से समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया | इस अवसर पर पूर्व विधायक घनश्याम पिरोर्णिया का मंदिर समिति और स्थानीय ग्राम वासियों ने स्वागत किया , तथा पूर्व विधायक पिरोनिया के द्वारा उनके कार्यकाल में सिद्ध बाबा स्थल पर किए गए विकास कार्यों की सराहना की | इस दौरान राजकुमार, राजू श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, शिक्षक राजेश श्रीवास्तव ,सरपंच घासीराम बंशकार ,राकेशजी, प्रेम नारायण ठाकुर, नरेंद्र सिंह परिहार,अशोक श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, अछित श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव ,अंकित रानी श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद |

Share This Article
Leave a Comment