बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद गुमानसिंह डामोर करेंगे।
विभागीय योजनाओं की प्रस्तुति नियोजित ढंग से हो-कलेक्टर
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक माननीय गुमानसिंह डामोर सांसद लोकसभा रतलाम की अध्यक्षता में दिनांक 5 फरवरी 2022 को प्रातः 10.30 पर कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है। बैठक में माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत, माननीय विधायक पेटलावद, थांदला, झाबुआ एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ, वनमण्डला अधिकारी, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ई.ई.पीएचई, आर.ई.एस.जल संसाधन, लोकनिर्माण विभाग, उप संचालक कृषि, पशु चिकित्सा, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, सीएमएचओ, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पीओ शहरी विकास, डीआईओ एनआईसी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, सहायक संचालक उद्यान मत्स्य विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जनसंपर्क अधिकारी, पंजीयक सहकारी संस्था, पीए आईटीडीपी, डीपीओ आर्थिक एवं सांख्किय विभाग, डीपीसी, एलडीएम, समन्वयक महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, सीएमओ विभाग से संबंधित एजेंडावार जानकारी लेकर उपस्थित होने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के द्वारा जारी किए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा उपरोक्त सभी जिला अधिकारियों की एजेंडावार समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आज दिनांक 4 फरवरी 2022 को प्रातः 11.30 पर की गई एवं निर्देश दिए की विभागीय योजनाओं की प्रस्तुति नियोजित ढंग से हो एवं विभागी गतिविधियों की जानकारी आपके पास उपलब्ध हो इसके अतिरिक्त बैठक में स्वयं उपस्थित रहें। बैठक में पूर्व बैठक का कार्यवाही विवरण भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत हो।