आज जनसंपर्क निकले में बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। और जैसे ही मोहम्मद यूसुफ गांव पहुंचे तो उनके इंतजार में खड़े युवा और बच्चे खुशी से झूम उठे तो बुजुर्गों ने यूसुफ का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ के गांव में पहुंचने पर नौजवान बैंड बाजों पर जमकर नाचते झूमते हुए जोरदार नारे लगाते हुए उनके साथ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान यूसुफ को लोगों का भारी प्यार मिलने से उनके कार्यकर्ता का हौसला आसमान को छूने लगा। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने यूसुफ को भारी मतों से जीता कर बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। मोहम्मद यूसुफ ने आज अपने चुनाव अभियान से पहले टहा गांव में जुमा की नमाज़ अदा करने के बाद, मौजम नगला, बसेंगा, ढ़किया खैरूददीन, चमन नगरिया, समुहा, रत्ना,रिछौला चौधरी, अटंगा योगी सहित एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान मंडल प्रभारी सुम्मेर सिंह गौतम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रधान नन्हे लाल सागर, विधानसभा अध्यक्ष बुध सिंह गौतम, नगर अध्यक्ष रियाज अंसारी, डॉक्टर दुर्वेश अंसारी, मौलाना फरियाद, डॉ मुख्तार मंसूरी, सभासद अब्दुल हफीज मिनी नेता, जलील अहमद, नवी अहमद, पूर्व सभासद तलत अंसारी आदि के साथ बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता साथ रहे।