ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हुए दिनदहाड़े गोली कांड से नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है
इसको लेकर शुक्रवार को संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां आरोपियों पर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए संभाग आयुक्त कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की जावेद पठान ए आई एम आई एम ने बताया कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोक सभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए up में चुनाव प्रचार के दौरान जानलेवा हमले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पार्टी के पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । पार्टी के पदाधिकारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रपति महोदय से मांग की है कि ऐसे आरोपियों के चलते यूपी में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएंगे साथ ही हमले के दो आरोपी भी हिरासत में ले लिए गए हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। वही मांग पूरी ना होने पर ए आई एम आई एम पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।