राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
धनबल और बाहुबल से बड़ा होता है जनताबल। जनताबल जिसके साथ होता है उसकी सरकार बन जाती है। ये कहना है डॉ० देवी सहाय मिश्रा उर्फ डॉ डी एस मिश्रा का। डॉ मिश्रा सुल्तानपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे हैं और आज वो नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे।
बहरहाल मीडिया से रूबरू हुए डॉ डी एस मिश्रा ने कहा कि वे पेशे से डॉक्टर हैं और इस चुनाव में उन्हें सबका सहयोग मिल रहा है। बहरहाल चुनाव में लोगों का सहयोग मतों में बदलना सबसे बड़ी सियासत है जिसने बदल लिया उसकी किस्मत चमक गई। डॉ डी एस मिश्रा ने कहा कि सामाजिक समरसता और विकास ही उनका लक्ष्य है और वे विधायक बनने के बाद लूट खसोट बन्द करवा देंगे।