लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
शिवपुरी, 05 फरवरी 2022/ अनमोल पोर्टल तथा एचएमआईएस पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की जानकारी अपलोड कार्य में धीमी प्रगति होने, शुद्ध डाटा फीड न करने पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला सहित स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने अनमोल पोर्टल तथा एचएमआईएस पोर्टल की बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पोर्टल पर फीडिंग कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि काम नहीं करने वाले मैदानी अमले पर कार्रवाई की जाए। महिला की गर्भावस्था के दौरान चार बार जांच की जाती है, जिसकी जानकारी पोर्टल पर भी दी जाना है, लेकिन बहुत कम संख्या में एंट्री हो पाई है।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से मैदानी अमले को आ रही समस्याओं से अवगत कराकर डाटा फीड करायें और यह भी सुनिश्चित करें कि फीड किया जाने वाला डाटा शुद्ध हो। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप एंट्री नहीं करने पर एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, बीएमओ, सीडीपीओ, बीआरसी सहित अन्य की जिम्मेदारी तय की।
अनमोल पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की जानकारी अपलोड करें- कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें -कपिल धाकड़
Leave a Comment
Leave a Comment