जिला कटनी धान खरीदी में अफसरों की मनमानी उन पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रही है जांच टीम जिले में दबिश दी इस दौरान खरीदी के संबंध में सभी तरह के दस्तावेज खंगाले टीम में जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय , सिहोरा नागरिक आपूर्ति निगम और रीवा के नान डीएम संजय सिंह शामिल रहे । वहीं सूत्रों ने बताया कि जांच के संबंध में जल्द ही और अफसरों की आमद होने वाली है इस वर्ष जिले के कई केन्द्रों में उत्तरप्रदेश , हरियाणा सहित अन्य राज्यों की अमानक धान को खरीदा गया है लेकिन जैसे ही धान केन्द्रों से संबंधित बेयर हाऊसों में पहुंची तो वहां पर पदस्थ अधिकारी चौंक गये उपजित की गई धान की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि उन्होंने लेने से ही इंकार कर दिया । इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई लेकिन इस पर भी राजनीतिक गिधों की नजर लग गई और मामले में लीपापोती चालू हो गई अंत में नतीजा यह हुआ कि कटनी में अमानक धान का मामला प्रदेश स्तर पर छाया रहा है और इस मामले में जबलपुर हैड ऑफिस तक संबंधित केन्द्रों की करतूत पहुंची । इसी मामले में लेकर विगत दिवस एक संयुक्त टीप ने दबिश दी बहरहाल मामले में टीम को जांच में हाथ क्या लगा यह अभी साफ नहीं हो पा रहा है,,,
बाईट – आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खर्द— ने बताया कि धान खरीदी की ही जांच करने अधिकारी आए हैं । टीम में शामिल अन्य अधिकारी अभी नहीं आए हैं । तीन से चार दिन तक इसकी जांच चलेगी ।