मैंहर. पुरानी सब्जी मंडी में चला नगरपालिका का बुलडोजर, सब्जी लगाने वालों की सब्जियों को हटवाया गया, नई सब्जी मंडी में जगह ना होने की वजह से व्यापारियों के द्वारा लगाई जाती है पुरानी सब्जी मंडी में दुकानें, पिछले दिनों नई सब्जी मंडी में शिफ्ट की गई थी दुकाने, पुरानी सब्जी मंडी में नगर पालिका परिषद मैहर का चला बुलडोजर, चबूतरो को गिराने का कार्य हुआ जारी, मौके पर नगर पालिका सीएमओ और मैंहर का पुलिस बल मौजूद सिर फोड़ने का अधिकार टीआई पांडे को किसने दिया.
गरीबों के ऊपर टी आई की गुंडागर्दी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

