कच्ची शराब की जप्त, 9 हजार लीटर गुड़ लाहन किया नष्ट —
भितरवार . ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के द्वारा जिलेवार में चलाए जा रहे एंटी मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत रविवार को जिले से आए लाइन के पुलिस बल एवं सहायक उपनिरीक्षक दयाराम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम बसई में छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 20 लीटर अवैध रूप से बनाई गई कच्ची शराब जप्त करने की कार्रवाई की तो वही शराब बनाने के उपयोग में आने वाले रासायनिक पदार्थों इत्यादि की छानबीन की तो जमीन के अंदर बने टैंकों में 9 हजार लीटर गुड़ लहान मिला जिसे मौके पर पुलिस बल की टीम द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से नष्ट किया गया। वहीं शराब बनाने के लिए बनाए गए टैंकों को भी नष्ट करने की कार्यवाही की गई ।