शासकीय उचित मूल्य की दुकान आम्बा खोदरा एवं भोयरा का निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 68

 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा आज आकस्मिक रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकान आम्बा खोदरा एवं भोयरा का निरीक्षण किया गया। यहां पर दिए जाने वाले खाद्यान का निरीक्षण किया एवं यहां पर उपस्थित ग्राहकों से भी रूबरू चर्चा की एवं ग्राहकों को दिए जाने वाले अनाज के बारे में चर्चा की निरीक्षण के दौरान आम्बा खोदरा उचित मूल्य की दुकान में व्याप्त गंदगी के लिए अप्रसन्नता व्यक्त की एवं तत्काल यहां पर अनुउपयोगी सामग्री हटाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर महोदय द्वारा ग्राम भोयरा की उचित मूल्य की दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां के गोडाउन का भी निरीक्षण किया एवं ग्राहकों से रूबरू चर्चा की यहां पर व्यवस्था व्यवस्थित पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिले में आज 7 फरवरी को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाना था। किन्तु 2 दिवसीय राजकीय शोक के कारण महोत्सव का आयोजन स्थगित किया गया था। जिला अधिकारियां को निर्देश दिए गए थे कि वे उचित मूल्य की दुकानों में उपस्थित होकर खाद्यान का वितरण हितग्राहियों करवाए। किसी भी प्रकार की असुविधा हितग्राहियों को न हो समय पर खाद्यान सभी पात्र हितग्राहियों को मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, जिला आपूर्ति अधिकारी मुकुल त्यागी एवं कनिष्ठ जिला आपूर्ति अधिकारी संजय पाटील उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment