बहराइच 08 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत नामांकन के अन्तिम दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) से इण्डियन नेशनल कांग्रेस से किरन भारती, विकासशील इंसान पार्टी से दीपक, आम आदमी पार्टी से कान्ती तथा निर्दलीय राजश्री, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा से सबका दल यूनाइटेड से प्रदीप कुमार, निर्दलीय बृजेश कुमार, निर्दलीय प्रदीप, निर्दलीय अमरजीत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा से आम आदमी पार्टी से अतीकुर्रहमान, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी से अनवर अली, विकासशील इंसान पार्टी से अशोक कुमार, निर्दलीय अशफाक, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी से बहुजन समाज पार्टी से दिनेश कुमार शुक्ल, सबका दल यूनाइटेड से लेखराज, सर्वजन हिताय पार्टी से दिलीप कुमार, आजाद समाज पार्टी (काशी राम) से राकेश, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच से एम.आई.एम. से राशिद जमील, निर्दलीय सहजराम, जनहित किसान पार्टी से सन्दीप कुमार, सर्वजन हिताय पार्टी से धरम सिंह, निर्दलीय राहुल कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से मो. उसमान, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर से निर्दलीय प्रहलाद नाथ, निर्दलीय शनीष मणि, आल इण्डिया मजलिस-ए-इन्तेहादुल मुस्लिमीन से रईस अहमद, राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से इशहाक अली, निर्दलीय इन्तज़ार अली तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 288-कैसरगंज से आम आदमी पार्टी से मो. सलमान, मौलिक अधिकार पार्टी से हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, निर्दलीय लल्ली राम, ए.आई.एम.आई.एम. से मो. बिलाल अंसारी, निर्दलीय विनोद कुमार, बाबू लाल व मो. इरफान द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है