सब्जी व्यापारी ने अपनी समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन शुरू हड़ताल पर बैठे व्यापारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 64

मंडी सचिव मुर्दाबाद और राठ एसडीएम मुर्दाबाद के जमकर लगाए गए नारे,गली-गली में शोर है मंडी सचिव चोर है और राठ एसडीएम मुर्दाबाद के नारों से गूंजा वातावरण जनपद हमीरपुर के राठ में सभी व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर हड़ताल शुरू कर दी है, दरअसल मामला यह है कि आज से लगभग 1 माह पूर्व उप जिला अधिकारी राठ सुरेश कुमार पाल द्वारा सब्जी मंडी को मैन मार्केट से हटाकर गल्ला मंडी के पास पहुंचा दिया गया था,

लेकिन वहाँ पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं न मिलने पर कुछ सब्जी व्यापारी तो वहां पर चले गए और कुछ ने अपनी प्राइवेट जगह पर सब्जी बेचना शुरू कर दिया,जिससे व्यापारी दो फाट हो गए,
जिन व्यापारियों का नवीन सब्जी मंडी में नुकसान हो रहा है वह व्यापारी एसडीएम और प्रशासन से कई बार में समाचार सुना चुके हैं,
लेकिन समाधान ना होने पर आज 14 जुलाई को सब्जी व्यापारियों ने राठ एसडीएम और मंडी सचिव मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए सब्जी व्यापारियों की मांग है,

कि वह सब्जी मंडी में लाइट सड़क और पानी शौचालय की सुविधाएं दी जाएं और प्राइवेट मंडी पर काम कर रहे व्यापारियों को भी नवीन सब्जी मंडी में पहुंचाया जाए, जिससे कि कंपटीशन जैसा माहौल ना बन पाए अपना शिकायती पत्र उप जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार राठ को देकर अपनी समस्याअों का जब तक समाधान नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए

Share This Article
Leave a Comment