युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र झाबुआ ,मध्य प्रदेश द्वारा जिला युवा अधिकारी प्रीति के निर्देशानुसार ब्लॉक मेघनगर की ग्राम पंचायत कड़वापाड़ा में स्वस्थ सकारात्मक जीवन शैली और फिट भारत में युवाओं का प्रशिक्षण प्रोग्राम रखा गया जिसमें ब्लॉक मेघनगर के सभी युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में अतिथि के रुप में काशीराम बघेल पीएचई विभाग ब्लॉक समन्वयक मेघनगर, कुमारी शांता कटारा सीएचओ स्वस्थ विभाग मेघनगर, अंतरसिंह बघेल, प्रेमचंद भूरिया (शिक्षक), थावरिया दाहमा (कड़वापाड़ा पंचायत सरपंच) एवं दिलीप डिंडोर हमसफर संस्था भ्प्ट सेल्फ टेस्टिंग साइट सुपरवाइजरमेघनगर रहे। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं स्वच्छता, स्वस्थ, पोषण आहार, एचआईवी एड्स से बचाव, नशीले पदार्थ से दूरी बनाए रखने आदि मुद्दों पर समझाइश देते हुए युवाओं के स्वस्थ भारत में योगदान के बारे में चर्चा की गई । श्री काशीराम बघेल ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए युवाओं को जल मिशन की जानकारी दी। सीएचओ स्वस्थ विभाग मेघनगर से कुमारी शांता कटारा ने युवाओं को स्वस्थ कैसे रहना और फिटनेस के बारे में पोषण आहार आदि के बारे में युवाओं समझाया। प्राथमिक शिक्षक अंतरसिंह बघेल ने स्वच्छता के बारे में जानकारी देकर युवाओं को प्रेरित किया। प्राथमिक शिक्षक प्रेमचंद भूरिया ने शिक्षा एवं योगा के बारे में जानकारी बताई गई तथा हमसफर टेस्ट एचआईवी सेल्फ टेस्टिंग साइट सुपरवाइजर दिलीप डिंडोर के द्वारा सेल्फ टेस्टिंग की जानकारी दी गई और युवाओं को फिट इंडिया के तहत खेल, योग तथा व्यायाम का महत्त्व समझाया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र झाबुआ ब्लॉक मेघनगर के स्वयंसेवक कल्पेश भूरिया तथा गोविंद राठौर ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों और फिटनेस, खेल, योगा, स्वच्छता आदि जानकारी दी। कड़वापाड़ा के सरपंच के द्वारा युवाओं को दिनचर्या में अनुशासन एवं स्वच्छ आहार के महत्त्व बारे में बताया ।