एक माह से अधिक समय गुजर गए गुणवत्ता विहीन आधी सड़क बनाकर भागा ठेकेदार-आंचलिक ख़बरें-सीता गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 09 at 5.52.38 PM

 

एक माह से अधिक समय गुजर गए गुणवत्ता विहीन आधी सड़क बनाकर भागा ठेकेदार
सतना धवारी महादेवा मार्ग का हाल इस समय पूरी तरह बेहाल है । विगत एक माह से अधूरी सड़क और सड़कों पर फैले मटेरियल से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जानकारों ने बताया गया कि संबंधित ठेकेदार को भुगतान में लेट लतीफी की वजह से आधी – अधूरी केवल एक तरह ही सड़क बनाकर काम छोड़कर चला गया है ।

Share This Article
Leave a Comment