एक माह से अधिक समय गुजर गए गुणवत्ता विहीन आधी सड़क बनाकर भागा ठेकेदार
सतना धवारी महादेवा मार्ग का हाल इस समय पूरी तरह बेहाल है । विगत एक माह से अधूरी सड़क और सड़कों पर फैले मटेरियल से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जानकारों ने बताया गया कि संबंधित ठेकेदार को भुगतान में लेट लतीफी की वजह से आधी – अधूरी केवल एक तरह ही सड़क बनाकर काम छोड़कर चला गया है ।