गाँजा की बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
3 Min Read
sddefault 90

पन्ना के अमानगंज थाना प्रभारी अरविंद कुजूर कि बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थ (गाँजा) की बिक्री करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार • *आरोपी के कब्जे से 11 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) सहित कुल मशरूका करीब 01 लाख 43 हजार रूपये का जप्त

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से मादक पदार्थो की विक्रय एवं परिवहन करने वालों , और अपराधियों, के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना अमानगंज, टि.आई. अरविंद कुजूर ने अपने हमराही स्टाफ के साथ एक बड़ी कार्यवाही कि है। जिस्से शराब, गाँजा, एंव पशु तस्करों , अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त कारोबारियों, और अपराधियों मे हड़कंप मचगया है टि.आईं. अमानगंज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदेही व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ (गाँजा) चोरी से बेचने थैले में भर कर ले जा रहा है ।
थाना प्रभारी ने सूचना पुलिस अधीक्षक को दी । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार, अनु0 अधि0 पुलिस गुनौर श्री पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम सक्रिय हुईं । पुलिस सायबर सेल टीम को कार्यवाही में शामिल किया गया ।

पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान गड़ोखर गाँव के हनुमान मंदिर के पास तलाब की बंधान पर पहुँची कुछ देर बाद एक व्यक्ति खेतों कि तऱफ से तालाब की ओर आता दिखा जैसे ही नजदीक पहुंचा पुलिस को सामने देखकर भागने लगा । पुलिस टीम ने आरोपी को धरदबोचा । संदेही व्यक्ति के पास बड़ा थैला मिला तलाशी लि जिसमे 10 पैकेट रखे पाये गये साथ ही थैला में एक पॉलीथीन रखी थी जिसमे मादक पदार्थ (गाँजा) रखा था । आरोपी के कब्जे से कुल 11 किलो 800 ग्राम गाँजा जप्त किया आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना अमानगंज में अप.क्र. 95/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।

पुलिस द्वारा जप्त सामग्री मे एक बड़ा थैला मिला जिसमे 10 पैकेट मिले एवं 01 पॉलीथीन में कुल 11 किलो 800 ग्रा मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 41 हजार रूपये, स्टील कटोरी की तराजू, लोहे के 50 और 100 ग्राम के बाँट, एक पॉलीथीन में 2000 रूपये नगद कुल मशरूका कीमती करीब 01 लाख 43 हजार रूपये जप्त किया गया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उनि श्याम सिंह परिहार, सउनि भगवत दयाल, पुलिस सायबर सेल टीम , थाना अमानगंज कार्यवाही मे शामिल पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।

Share This Article
Leave a Comment