महाविद्यालय जबेरा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से एल.एन.जे. कौशल एवं रोजगार डिवीज़न का काउंसलिंग कैम्प आयोजित किया गया जिसमें कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने की जानकारी दी गई । कैंप में बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम में करीब 115 छात्राओं ने भाग लिया एवं कुछ छात्राओं ने अपना पंजीयन भी कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश शाह ने की कार्यक्रम में मध्य प्रदेश आजीविका मिशन ब्लॉक जबेरा के प्रभारी श्री आशुतोष तिवारी, एलएनजे स्किल डेवलपमेंट से डॉ मीता शाह, महाविद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमितेष सोनी वरिष्ठ, समाजसेवी श्री मुन्नालाल सोनी, महाविद्यालय स्टाफ से डॉ रितु श्रीवास्तव, डॉ राहुल बर्दिया, श्री वरुण पंडोले, डॉ आरती सोनी, श्री बी.एल. कोष्टी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।