(खानपुर)गाजीपुर। गुरूवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत गाजीपुर- वाराणसी हाइवे पर शादिभादि में कार बाइक की टक्कर में पत्रकार रविन्द्र नाथ सिंह की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सैदपुर से सिधौना जाते समय शादिभादि में उल्टी दिशा में जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार रविन्द्रनाथ सिंह(55) पुत्र संतप्रताप सिंह कार के धक्के से उछलकर कार की छत से होते हुए कार के पीछे जा गिरे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपको बताते चलें कि आज इंडिया न्यूज7 के ब्यूरो चीफ व तेजस टुडे दैनिक अखबार के जिला रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत रविन्द्रनाथ सिंह कई अखबारों में काम कर चुके थे।
इस बाबत थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है।