आंचलिक खबर का असर, टीआई अशोक गौतम का ट्रांसफर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 97

सतना. पुलिस मुख्यालय भोपाल से मंगलवार को चार निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है। इनमें दो निरीक्षक सतना जिला के लिए भेजे जा रहे हैं। आदेश के अनुसार, भोपाल मुख्यालय से रामनगर निरीक्षक अशोक कुमार गौतम व छिंदवाड़ा से निरीक्षक राजेश पटेल का तबादला सतना जिला पुलिस बल के लिए कर दिया गया है।
निरीक्षक गौतम की कस्टडी में एक चोरी के संदेही की मृत्यु हो गई थी। इसमें हत्या का आरोप लगाते हुए भीड़ उग्र हुई तो हत्या का अपराध गौतम और उनके सहयोगी पुलिस बल के खिलाफ दर्ज किया गया था वही अपराधी अपराध करके भागा टी आई गौतम मामले को लीपापोती करके दबाने में लगे थे आंचलिक समाचार मैं यह खबर तीन बार चलाई जिसका असर हुआ इसके बाद उनका तबादला भोपाल के लिए कर दिया गया। दूसरे निरीक्षक राजेश पटेल के बारे में पता चला है कि मंत्री राम खेलावन पटेल की सिफारिश पर वह सतना आ रहे है। सूत्र बताते हैं कि मंत्री ने हालही में नोटशीट लिखी और मंगलवार शाम को तबादला आदेश जारी हो गया।

 

Share This Article
Leave a Comment