लोकसभा में शून्यकाल के दौरान फसल बीमा के किसानों की नुकसानी फसलों का सर्वे ड्रोन से कराने की मांग रखी तथा राजस्व रिकार्ड एवं कटे-फटे नक्शों के सुधार की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
बजट में भू अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन का प्रावधान है। इसे समय पर पूर्णकरने की मांग की- सांसद श्री गणेश सिंह.