जिला कटनी, दिन-प्रतिदिन देह व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस टीम ने शहर के तीन स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए 22 लोगों को पकड़ा ! जानकारी के अनुसार पुलिस कों स्पा सेंटर में लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों की जानकारी सूचना प्राप्त हो रही थी ! मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग को सूचना मिली थी कि कटनी बरगवां क्षेत्र के AULLA SPA CENTER और AWA SPA CENTER एवं GLAMOUR SPA CENTER में असामाजिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है ! सूचना के आधार पर, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस, महिला थाना प्रभारी, माधवनगर पुलिस, रंगनाथ पुलिस, बस स्टैंड चौकी प्रभारी सहित पुलिस की टीम गठित की और एक फर्जी ग्राहक बना कर स्पा सेंटर में भेजा। फर्जी ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को स्पा सेंटर में युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले। पुलिस की टीम ने मौके से AULLA SPA CENTER से 5-लड़के और 5-लड़कियों कों , AWA SPA CENTER से 5-लड़के और 4-लड़कियों कों,GLAMOUR SPA CENTER से 3-लड़कियों कों पकड़ा, पकड़ी गई लड़कियां शहर के बाहर की बताई जा रही है ! पुलिस ने मौके से कुछ आपत्तिजनक समाग्री भी बरामद की हैं।
जिले में किसी भी तरह के गैर कानूनी धंधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस पूरी चौकसी के साथ आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस अब देह व्यापार के कारोबार से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता के साथ जांच कर रही है।