मोटरसाइकिल सवार दो युवक झलारिया महादेव के दर्शन करने बाइक में जा रहे थे ।
अचानक आ गया बाघ जान बचाने पेड़ पर घंटो चढ़े रहे युवक।
पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने गये पार्यटक तभी जंगल से रास्ते मे आ गया टाईगर पार्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा ।
पन्ना टाइगर रिजर्व में लगतार बाघो की संख्या बढ़ रही है लगभग 100 से अधिक टाईगर हो गये है । यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में देश-विदेश से पर्यटक बाघो का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे। प्रबंधन के द्वारा पर्यटकों को पार्क घुमाने की व्यवस्था की जाती है । लेकिन क्या हो जब आप बाइक में हो और अचानक आपके सामने वनराज आ जाये हा कुछ ऐसा ही हुआ है । पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर झलारिया महादेव का मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है । दर्शनार्थियों को पार्क प्रबंधन एक दिन की अनुमति देता हैं ।
वी.ओ. 1:- झलारिया महादेव का मंदिर टाईगर रिर्जव के अंदर है । दर्शन साल मे सिर्फ एक दिन मंदिर खुलता है । जहां दर्शन करने आस-पास के ग्रामवासी जाते है क्योंकि मंदिर में ग्रामीणों की बड़ी आस्था है। ऐसे दो बाइक सवार युवक झलारिया महादेव के दर्शन करने जा रहे थे तभी अचानक उनके सामने बाघ आ गया फिर क्या आनन-फानन दोनो बाइक सवार युवक अपनी जान बचाने के लिए पास में बने पेड़ पर चढ़ गये। घंटों तक दोनों बाइक सवार पेड़ पर चढ़े रहे ऊनकी नजर टाईगर पर थी जब किसी तरह टाईगर वहां चला गया तब बाइक सवार पेड़ से उतर कर मंदिर की ओर गये। रास्ते मे जा रहे पार्यटकों और राहगीरों ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।