खबर डबरा से रेत मफिया पुलिस पर भारी रविवार को डबरा में सिटी थाना प्रभारी द्वारा रेत से भरा टैक्टर पकडा और उसे थाने तक ले जाया गया लेकिन टैक्टर चालक टैक्टर थाने के अंदर नहीं ले गया कुछ समय बाद रेत माफिया थाना प्रभारी से मिले और टैक्टर ले गये खास बात है थी कि ना ही टैक्टर पर आगे नमवर था ना ही पीछे उसके वाबजूद बिना कारवाई किये टैक्टर को छोड़ दिया जिससे थाना प्रभारी और पुलिस की रेत माफिया से मिली भगत है जिससे काला कारोबार फल फूल रहा है वही देखा जाए तो माननीय कलेक्टर महोदय रेत माफिया की नकेल कसने की तैयारी में है दूसरी ओर पुलिस प्रशासन रेत माफिया से मिलकर उनका कारोबार भरपूर चला रही है डबरा के थाना प्रभारी द्वारा रेत माफिया का सहयोग कर रहे हैं.