जाट युवा संघ ग्वालियर के द्वारा गोहद ब्लॉक के चमाहड़ी गांव मे सिद्ध बाबा के स्थान पर महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई गई. और इसी मधुर बेला में जाट युवा संघ गोहद ब्लॉक की कार्यकार्णी गठित की गई. इस मौके पर जाट युवा संघ ग्वालियर के अध्यक्ष चौधरी प्रवेंद्र सिंह बैरिया ,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक जाट, जिला सचिव हरिओम जाट, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक जाट, जिला संयोजक कुलदीप जाट, बिलौआ मंडल अध्यक्ष मोहित जाट, बिलौआ मंडल उपाध्यक्ष बिट्टू भाई, गोहद ब्लॉक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भरत जाट, एवं गठित की गई टीम और सभी जाट समाज के बड़े बुजुर्ग और सम्मानित वरिष्ठ लोग आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सूरज मल दादा को फूल अपितु कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसमें कई मांगे रखी गई. और जाट यूथ यूनियन ग्वालियर में सुरजमल की मूर्ति लगवाई जाए. यही बात मीटिंग में रखी गई.

