महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई गई-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक राना

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 88

जाट युवा संघ ग्वालियर के द्वारा गोहद ब्लॉक के चमाहड़ी गांव मे सिद्ध बाबा के स्थान पर महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई गई. और इसी मधुर बेला में जाट युवा संघ गोहद ब्लॉक की कार्यकार्णी गठित की गई. इस मौके पर जाट युवा संघ ग्वालियर के अध्यक्ष चौधरी प्रवेंद्र सिंह बैरिया ,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक जाट, जिला सचिव हरिओम जाट, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक जाट, जिला संयोजक कुलदीप जाट, बिलौआ मंडल अध्यक्ष मोहित जाट, बिलौआ मंडल उपाध्यक्ष बिट्टू भाई, गोहद ब्लॉक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भरत जाट, एवं गठित की गई टीम और सभी जाट समाज के बड़े बुजुर्ग और सम्मानित वरिष्ठ लोग आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सूरज मल दादा को फूल अपितु कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसमें कई मांगे रखी गई. और जाट यूथ यूनियन ग्वालियर में सुरजमल की मूर्ति लगवाई जाए. यही बात मीटिंग में रखी गई.

 

Share This Article
Leave a Comment