राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें -हेमंत वर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 14 at 11.29.10 PM

डोंगरगांव समीपस्थ कबीर मठ नादिया में राष्ट्रीय सेवा योजना – इकाई – शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुज्जी का सात दिवसीय आवासीय शिविर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती दीपिका साहू, सभापति जनपद पंचायत डोंगरगांव और अध्यक्ष श्री केवल राम ठाकुर सरपंच,ग्राम पंचायत कबीर मठ नादिया थे। इनके अलावा उद्घाटन समारोह में श्री वसीम खान,महामंत्री बीसीसी डोंगरगांव, श्रीमती जीयन लता पंच, श्री गैंदलाल साहू एस.बी.आई. लाइफ वरिष्ठ एडवाइजर, नेशनल यूथ आईकॉन श्री हिमाचल प्रसाद साहू ,गांव की वरिष्ठ नागरिक श्री बिझवार दास ठाकुर, जनक दास मानिकपुरी,अमर दास, शोभित राम साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती केसरी बाई,जमीला ठाकुर, चमेली वैष्णव, हीरो बाई, मितानिन सरस्वती बाई, मोतिम बाई और ग्रामीण जन शामिल हुए।
शाला की ओर से सहायक कार्यक्रम अधिकारी,श्री रुपेश नागपुरे, व्याख्याता श्री अर्जुन सोनी उपस्थित थे।
कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य श्री गुमान साहू के द्वारा एन.एस.एस. के कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में समस्त ग्रामीण जनों एवं वालंटियर्स को विस्तार से जानकारी दी गई। तथा सात दिवस के शिविर अवधि में इकाई के द्वारा गांव में संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण जनों में बहुत ही अच्छा उत्साह का वातावरण है।

Share This Article
Leave a Comment